नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- लाल किलो के पास हुए विस्फोट में घायल 55 वर्षीय एक और व्यक्ति की लोकनायक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक विनय पाठक घटना के बाद से ही अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। सोमवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद लोकनायक अस्पताल के मॉर्चरी में उनके शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। विनय पाठक मूलरूप से बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाले थे। वह दिल्ली के आया नगर में रहते थे। वह कांट्रेक्ट पर सीसीटीवी कैमरा व इलेक्ट्रॉनिक सामान लगाने का काम करते थे। दस नवंबर को घटना वाले दिन वह लाजपत राय इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट से सीसीटीवी कैमरे का सामान लेने आए थे। इसी दौरान विस्फोट हुआ, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ब्लास्ट में उनका एक पैर क्षतिग्रस्त होने से उसे कटना पड़ा था। इसक...