नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- या लाल किला और जामा मस्जिद पर बम विस्फोट की धमकी से हड़कंप - तलाशी के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर सूचना को फर्जी करार दिया नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में गुरुवार को लाल किला और जामा मस्जिद पर बम विस्फोट की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों स्थानों पर पहुंचकर गहन जांच-पड़ताल की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने इसे फर्जी (हॉक्स) कॉल करार दिया। हालांकि, कुछ घंटे के लिए सुरक्षा एजेंसियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। जांच पूरी होने के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर सुरक्षा कर्मियों व आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। फायर विभाग के मुताबिक, गुरुवार सुबह 09:03 बजे दोनों परिसर में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद तत्काल फायर विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम मौक...