नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- दिल्ली में लाल किले के बाहर एक कार के अंदर आतंकी विस्फोट मामले में दिल्ली पुलिस भी बड़ी साजिश के एंगल से जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में साजिश की धाराओं के तहत एक और एफआईआर दर्ज की है। इससे पहले पुलिस ने 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए विस्फोट की घटना के बाद एफआईआर दर्ज की थी। बीते सोमवार को हुए कार बम विस्फोट में 13 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे।दिल्ली कार बम विस्फोट की जांच में सीबीआई और ई़डी भी शामिल वार्ता के अनुसार, दिल्ली कार बम विस्फोट मामले की जांच का दायरा बढ़ गया है और अब सरकारी सूत्रों ने संकेत दिया है कि वित्तीय और मनी लॉंड्रिंग के मामले की जांच के लिए सीबीआई और ईडी को भी इसमें शामिल किया गया है। एनआईए, हरियाणा पुलिस, दिल्ली पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस और यूपी एटीएस गुरुवार को तलाशी...