नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Vivo X300 Series के भारत में दिसंबर में लॉन्च होने की अफवाह है। यह चीन में करीब दो महीने पहले लॉन्च हो चुकी है। सीरीज में दो फोन शामिल हैं - Vivo X300 और Vivo X300 Pro, दोनों ही मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर से लैस हैं। भारत में लॉन्च से कुछ हफ्ते पहले, स्टैंडर्ड वीवो X300 का एक रेंडर ऑनलाइन सामने आया है, और एक टिप्स्टर का दावा है कि यह लाल रंग में उपलब्ध हो सकता है, जो विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए है। वैश्विक स्तर पर, यह फोन दो कलर्स - हेलो पिंक और फैंटम ब्लैक में जबकि चीन में इसे चार कलर्स में लॉन्च किया गया है। फोन में 200 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 5360mAh की बैटरी है।Vivo X300 का लाल कलर वेरिएंट सिर्फ भारत के लिए टिप्स्टर संजू चौधरी ने वीवो X300 का लाल रंग में एक रेंडर शेयर किया है, जिसके बारे में क...