नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- ओप्पो ने भारत में सिर्फ 10 दिन पहले OPPO Find X9 सीरीज लॉन्च की थी, और कंपनी ने अब भारत में वनीला मॉडल OPPO Find X9 के लिए एक नया एक्सक्लूसिव वेलवेट रेड कलर ऑप्शन लॉन्च कर दिया है। नया कलर वेरिएंट, मौजूदा लाइनअप में टाइटेनियम ग्रे और स्पेस ब्लैक कलर्स ऑप्शन्स में शामिल हो गया है, जिससे यह फोन अब कुल तीन कलर्स में उपलब्ध हो गया है। एक प्रेस नोट में, ओप्पो ने कहा कि वेलवेट रेड वेरिएंट उसके फ्लैगशिप लाइनअप में ज्यादा एक्सप्रेसिव कलर की ज्यादा डिमांड को देखते हुए आया है। इसी प्रेस रिलीज में यह भी बताया गया है कि Find X9 सीरीज ने उपलब्धता के पहले सात दिनों के अंदर पिछली फाइंड जेनरेशन की तुलना में 3 गुना ज्यादा बिक्री हासिल की है।इतनी है कीमत, साथ फ्री मिलेगा गिफ्ट बॉक्स कीमत की बात करें तो, वेलवेट रेड एडिशन सिंगल 12GB +...