जयपुर, मई 21 -- राजस्थान में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। एक ओर जहां प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में भीषण गर्मी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं, वहीं दूसरी ओर कई जिलों में प्री-मानसून गतिविधियों के चलते बारिश की संभावना जताई गई है। 21 मई को राजस्थान के 18 जिलों में लू का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 16 जिलों में आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा, टोंक, जयपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में लू का प्रभाव बना हुआ है। इन जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से दोप...