बाराबंकी, सितम्बर 22 -- रामसनेहीघाट। नवरात्रि के प्रथम दिन श्रद्धा और भक्ति का संगम तब देखने को मिला जब प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने सिल्हौर गांव स्थित प्राचीन लालेश्वर महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास किया। करीब एक करोड़ रुपये की लागत से होने वाले इन कार्यों से न केवल श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन को भी नई दिशा मिलेगी। राज्य मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि बाबा भोलेनाथ के इस पौराणिक धाम से हजारों लोगों की आस्था जुड़ी है। वर्षों से यहां रैन बसेरा, महिला-पुरुष शौचालय और शुद्ध पेयजल की कमी के कारण श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि शासन से बजट स्वीकृत होने के बाद अब मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ दर्शन का ...