सुपौल, जुलाई 29 -- मरौना, एक संवाददाता। सावन की तीसरे सोमवारी को लेकर लालेश्वर नाथ महादेव मंदिर मे जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी। बालन नदी के पूर्वी तट पर स्थित लालेश्वर नाथ पंच मुखी महादेव इलाके के लोगो की आस्था के प्रतिक माना जाता है। यहां प्रखंड क्षेत्र के अलावे सीमावर्ती इलाके मधुबनी जिला के मधेपुर प्रखंड के रामपुरा, चटनमा, डारह, भगता, लाहवन आदि दर्जनों गांवो के श्रद्धालु बड़ी संख्या मे पूजा अर्चना करने पंहुचते है। यहां लोगो की मानना है की जो श्रद्धालु सच्चे मनसे मनते मांगते है तो उन्हें लालेश्वर नाथ जरूर पूरी करते है। श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ को लेकर बाजारों मे भी काफी रौनक थी। खासकर फल की दुकानों पर महिला श्रद्धालुओ की बड़ी भीड़ दिखने को मिल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...