पटना, जुलाई 6 -- जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और माता गुजरी देवी मेडिकल कॉलेज के सर्वेसर्वा डॉ दिलीप जायसवाल पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीके ने कहा है कि इस कॉजेल पर गलत तरीके से कब्जा करके दिलीप जायसवाल ने 50 से अधिक नेताओं(पॉलिटिकल परिवारों) के संबंधियों को अपने कालेज में बगैर टेस्ट या जांच परीक्षा लिए नामांकन करवाया और उन्हें डॉक्टरी की डिग्री जी। इनमें लालू प्रसाद के रिश्तेदार भी शामिल हैं। पीके ने कहा कि कहा कि बीजेपी को उखाड़ फेंकने वाली पार्टी राजद की बड़ी नेत्री राबड़ी देवी दिलीप जायसवाल को मुंहबोला भाई बताती हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कॉलेज के संस्थापक सरदार मोलश्वर सिंह के बेटे समेत परिवार के कई लोग शामिल थे। प्रशांत किशोर ने फिर पूछा कि माता गुजरी देवी मेडिकल कॉलेज में क्लर्क की...