मधुबनी, जून 29 -- बासोपट्टी। बासोपट्टी के कर्पूरी चौक पर शनिवार को भूमिहार ब्राम्हण एकता मंच तथा राष्ट्रीय जन जन पार्टी मधुबनी द्वारा राजद सुप्रिमो लालू यादव व तेजस्वी यादव के प्रति आक्रोश मार्च निकाला। बभन्दैय चौक से शुरु आक्रोश मार्च कर्पूरी चौक पर जाकर सभा में तब्दील हो गयी। इस दौरान वक्ताओं ने राजद प्रवक्ता सारिका पासवान द्वारा स्व ब्रम्हमेश्वर मुखिया व भूमिहार समाज के उपर की गयी अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा की गयी। साथ ही राजद सुप्रीमो से ऐसे नेताओं पर अविलम्ब करवाई करते हुए पार्टी से निकालने की मांग की गयी। जब तक उनके उपर कार्रवाई नहीं किया जाता है। आंदोलन जारी रहेगा। किसी एक समाज के उपर इस तरह के टिप्पणी बर्दाश्त करने लायक नहीं है। कार्यक्रम ने जन जन पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक चौधरी, जिलाध्यक्ष रंजीत ठाकुर, किसान मोर्चा अध्यक्ष ...