पटना, जून 26 -- मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा ने कहा है कि नीतीश सरकार पर सवाल उठाने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता के शासनकाल में हुई आपराधिक घटनाओं का भी बुलेटिन जारी करना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में कौन-कौन सी आपराधिक घटनाएं हुईं? वे जदयू के प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वह अनाप-शनाप बयान देकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है। परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि विभिन्न राज्यों में निवास कर रहे बिहारवासियों को पर्व-त्योहारों के समय अपने घर आने-जाने में अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब अंतरराज्यीय मार्गों पर नई बसों के सुचारू संचालन से आम...