नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- बिहार चुनाव में आरजेडी की करारी हार के बाद लालू परिवार में छिड़े घमासान के बीच अब पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने केंद्र और बिहार सरकार से मदद मांगी है। अपनी बहन रोहिणी आचार्या के साथ राबड़ी आवास में कथित बदसलूकी के बाद लालू यादव के बड़े बेटे अपनी बहन के समर्थन में आ गए। उन्होंने कहा मोदी सरकार और बिहार सरकार से आग्रह किया है कि उनके माता-पिता (लालू एवं राबड़ी देवी) को अगर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, तो इसकी जांच कराई जाए। आरजेडी और लालू परिवार से पहले ही बेदखल किए जा चुके तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को अपनी बहन रोहिणी आचार्या का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने पारिवारिक संकट के लिए 'जयचंद' को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार सरकार से यह भी आग्रह किया ...