नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नौकरी के बदले जमीन मामले में अदालत ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को खुद पेश होने का आदेश दिया है। अदालत नौ जनवरी 2026 को इस मामले में आरोप तय करने पर फैसला सुनाएगी। तेजप्रताप यादव, मीसा भारती, हेमा यादव और अन्य आरोपियों को भी तय तारीख पर अदालत में आना होगा। राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने की अदालत ने शुक्रवार को मामला नौ जनवरी के लिए सूचीबद्ध किया। सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी प्रसाद यादव, हेमा यादव, तेज प्रताप यादव और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। 11 सितंबर को अदालत ने आरोप तय करने पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। यह मामला उम्मीदवारों को जमीन के ...