पटना, सितम्बर 2 -- राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कुछ युवाओं के साथ डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें डांस स्टेप करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने पोस्ट किया है। जिस पर अब केंद्रीय मंत्री और हम के सरंक्षक जीतन राम मांझी ने तंज कसा है। एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होने लिखा कि बिहार की चमचमाती हुई खुली सड़क पर आधी रात को डांस करते युवाओं की यह टोली बता रही है कि बिहार में सुशासनी सरकार है। मांझी ने आगे लिखा कि जंगल राज वाले लालू परिवार की यदि सरकार होती तो तेजस्वी यादव सहित ये सारे युवा लालू जी के गुंडों के द्वारा उठा लिए जाते और मुख्यमंत्री निवास पर "कट्टे पर डिस्को" कर रहे होते। इसीलिए तो मैं बार-बार कहता हूं, बिहार में एनडीए जरूरी है। बिहार की चमचमाती हुई खुली सड़क पर...