नई दिल्ली, मार्च 7 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत और उम्र पर सवाल उठाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के ढाका विधायक पवन जायसवाल ने बड़ा पलटवार हुआ है। उन्होंने कहा है कि लालू यादव के राज में एक आईएएस ऑफसर की पत्नी का दो साल तक रेप होता रहा और तेजस्वी यादव माई बहिन योजना चला रहे है। उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार 74 साल की उम्र में भी बिल्कुल फिट हैं और तेजस्वी यादव अनफिट हैं। विधानसभा परिसर में पत्रकारों के साथ बात करते हुए पवन जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव पहले अपनी यादाश्त ठीक करें। अपने माता पिता के कार्यकाल को याद करें जब महिलाओं पर अत्याचार होता था। 15 साल के शासन में कितने कुकृत्य हुए। एक आईएएस की पत्नी के साथ दो सालों तक दुष्कर्म होता रहा। उसकी मां, भतीजी और नौकर को भी नहीं छोड़ा गया। महिलाएं बिल्कुल असुरक्षित थीं और ...