नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा ने विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने की आलोचना की है। वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि लालू यादव भ्रष्टाचार के मामले में दोषी हैं और सांसद भी नहीं है। ऐसे में सुदर्शन रेड्डी की वोट हासिल करने के लिए भारत की आत्मा को बचाने जैसा बड़ी-बड़ी बातें करना पाखंड की पराकाष्ठा है। रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि उप राष्ट्रपति पद के विपक्षी उम्मीदवार उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश रेड्डी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह भारत की आत्मा को बचाने की बात करते हैं और वह ऐसे व्यक्ति से मिल रहे हैं, जो न केवल चारा घोटाले में दोषी हैं, बल्कि उन पर रिश्वत लेकर रेलवे में नौकरी देने सहित भ्रष्टाचार के ...