हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 29 -- बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का पार्टी हर स्तर पर विरोध करेगी। चुनाव आयोग इसके बाद भी हमारी मांग नहीं सुनता है तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। पटना के सदाकत आश्रम में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से भी बात हुई है कि इस संबंध में इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई जाये। चुनाव आयोग से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग एक पार्टी का समर्थन करते हुए निर्णय ले रहा है। मतदाता पुनरीक्षण को एक साजिश करार देते हुए उन्होंने कहा कि इससे गरीब, पिछड़े वोट के अधिकार से वंचित हो जाएंगे। बरसात के केवल 28 दिनों में मतदाता सत...