नई दिल्ली, जून 2 -- राउज एवेन्यू अदालत में सोमवार को सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में आरोपों पर अपनी दलीलें पेश कीं। मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनके परिजन और पूर्व सरकारी कर्मचारी आरोपी हैं। विशेष जज विशाल गोगने की अदालत में सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने बताया कि लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेलवे में नौकरियां दिलाने के बदले अभ्यर्थियों या उनके परिजनों से जमीन के टुकड़े बेहद सस्ते दामों पर लिए थे। उन्होंने बताया कि लालू और अन्य आरोपियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है। आरोप तय करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध हैं। आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र में दर्ज अपराधों के लिए आरोप तय किए जा सकते हैं। अदालत ने दलीलें सुनने के बाद मामले की सुनवाई आज के लिए तय की है। याचिका हाईकोर्ट ने की थी खार...