मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुढ़नी प्रखंड के शाहपुर मरिचा में शनिवार को लोजपा रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य सज्जन कुमार पासवान की अध्यक्षता में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने केक काटकर एवं उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि हमलोगों को उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है। लालू यादव अपने परिवार के नेता हैं और रामविलास पासवान पूरे देश के नेता थे। मौके पर लोजपा के जिला महासचिव अर्जुन गुप्ता, प्रेमचंद दास, प्रियरंजन, गौतम कुमार, मुकेश कुमार यादव, मनोज पासवान, मनीष कुमार, नितेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...