नई दिल्ली, मई 29 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाला (लैंड फॉर जॉब केस) में दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। लालू की ओर से सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर और चार्जशीट को रदद करने की मांग करते हुए हाई कोर्ट में याचिका लगाई गई है। कांग्रेस नेता एवं वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल दिल्ली हाई कोर्ट में लालू यादव का पक्ष रखेंगे। उन्होंने तर्क दिया कि सीबीआई ने बिना आवश्यक मंजूरी प्राप्त किए ही पूर्व रेल मंत्री के खिलाफ जांच चलाई, जो कि गलत है। लालू यादव के वकील कपिल सिब्बल ने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट के नियम के अनुसार बिना मंजूरी के कोई भी जांच शुरू नहीं की जा सकती है। मंजूरी लेना अनिवार्य होता है। उन्होंने बताया कि भले ही दूसरों के लिए मंजूरी ली गई, लेकिन इस केस में बिना पूर्व अनुमति के ही ज...