दिल्ली, मई 25 -- तेज प्रताप यादव की एक पोस्ट उन पर ही नहीं, बिहार की राजनीति पर भी भारी पड़ी है.लालू यादव ने अपने बेटे को परिवार और पार्टी से निकाल दिया है.आरजेडी अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने रविवार को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया.इस फैसले से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है, खासकर तब जब राज्य में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीने दूर हैं और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पार्टी का चेहरा बने हुए हैं.क्यों निकाला गया तेज प्रताप को?लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में तेज प्रताप के सार्वजनिक आचरण और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को पार्टी की विचारधारा और पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ बताया.उन्होंने लिखा, "निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना...