पटना, जुलाई 1 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और लालू परिवार से निकाले जाने के बाद बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने पिता को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लालू यादव हमारे पिता हैं, उनका जो भी आदेश होगा सिर आंखों पर होगा। वो जो भी करेंगे, हमारे लिए अच्छा ही करेंगे। पिता कभी अपने बेटे का बुरा नहीं चाहते हैं। तेज प्रताप ने पार्टी और परिवार से बेदखल किए जाने के बाद अपने पिता से किसी भ तरह की नाराजगी की बात से इनकार कर दिया। अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप की बात सामने आने के बाद आरजेडी और परिवार से बेदखल होने के बाद तेज प्रताप यादव ने एक इंटरव्यू में अपने पिता लालू यादव को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "हमारे साथ जो व्यवहार हुआ, उस पर फोकस नहीं करना चाहते हैं। हम किसी को कुछ दिखाना नहीं चाहते हैं। पिता से कोई संकोच नहीं ह...