सीतामढ़ी, फरवरी 17 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी में जननायक कर्पूरी ठाकुर की मिसाल देकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी। उन्होने कहा कि जो लोग आज लालू यादव को गाली दे रहे हैं। यही लोग आने वाले समय में उन्हें भारत रत्न देंगे। सोनबरसा में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने ये बात कही । आपको बता दें सीतामढ़ी की सोनबरसा कर्पूरी ठाकुर की कर्मभूमि रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह पहले कर्पूरी ठाकुर को जो लोग गाली देते थे, उन्हीं लोगों ने भारत रत्न दिया। इसी तरह लालू यादव को कोसने वाले ही उन्हे भारत का सर्वोच्च सम्मान देंगे। उन्होने कहा कि हम लोगों ने गरीबों की लड़ाई लड़ी, लालू जी ने गरीबों को खटिया पर बैठाया, जुबान की ताकत दी। आज कोई भी गरीब अपने हक क...