पटना, जुलाई 8 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दावा किया है कि गोपाल खेमका मर्डर केस में गिरफ्तार अशोक साह राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) सुमन नायक का किराएदार रहा है। सरिया व्यापारी और बिल्डर अशोक साह मर्डर का साजिशकर्ता बताया जा रहा है, जिसने शूटर उमेश यादव को सुपारी दी। कथित आर्म्स सप्लायर राजा की मुठभेड़ में मौत के बाद जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने नीतीश सरकार को बदनाम करने की साजिश का इशारा करते हुए कहा था कि पुलिस तफ्तीश करेगी कि गिरफ्तार लोगों के संबंध किनसे हैं। बिहार राज्य सवर्ण आयोग के उपाध्यक्ष और जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने मंगलवार की सुबह मीडिया से बातचीत में कहा- "गोपाल खेमका हत्यकांड की निगरानी...