नई दिल्ली, जून 19 -- बाबा साहेब भीमराव आंडबेकर का फोटो लेकर जन्मदिन की शुभकामना देने आए कार्यकर्ता को नजरअंदाज करने के बाद आंबेडकर के अपमान के आरोपों से घिरे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बचाव में सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक गोपाल मंडल उतर आए हैं। कभी अपने बयान तो कभी अटपटे काम से चर्चा में रहने वाले गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि लालू यादव कभी आंबेडकर का अपमान कर ही नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि लालू यादव की सरकार में पिछड़ों को बोलने की ताकत मिली थी। मंडल ने लालू की उम्र का हवाला देकर यादाश्त कमजोर होने की बात भी कही है। गोपाल मंडल ने कहा- "लालू यादव भीमराव आंबेडकर का अपमान कर ही नहीं सकते हैं। जब उनकी सरकार बनी, उन्होंने बैकवर्ड के मुंह में बोल दि...