नई दिल्ली।, नवम्बर 21 -- Sanjay Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के खराब प्रदर्शन के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में आंतरिक कलह खुलकर सामने आ गई है। दो दशक पहले साधु यादव (S1) और सुभाष यादव (S2) के प्रभाव ने जिस तरह लालू शासन को घेरा था, उसी तरह अब परिवार में संघर्ष का केंद्र तेजस्वी यादव का नेतृत्व और उनके करीबी सहयोगी संजय यादव (S3) बन गए हैं। "S1" और "S2" के नाम से जाने जाने वाले ये लोग उस दौर की ज्यादतियों की निशानी बन गए, जिससे परिवार को आखिरकार दूरी बनानी पड़ी। आज भी लालू के राज के दिनों की किसी भी चर्चा में ये दोनों छाए रहते हैं। लालू प्रसाद ने 2015 में अपने सबसे छोटे बेटे तेजस्वी यादव को पार्टी का चेहरा चुना था, जबकि उनकी बहन मीसा भारती और बड़े भाई तेज प्रताप राजनीतिक रूप से वरिष्ठ थे। महागठबंधन की स...