पटना, जून 17 -- बिहार चुनाव में अब चंद महीनों का ही वक्त बचा है। ऐसे में क्षेत्रीय नेताओं अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार भी शुरू कर दिया है। इस कड़ी में पूर्व मंत्री और आरजेडी की महिला नेत्री बीमा भारती का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो राजद चीफ लालू यादव के एक गाने पर डांस कर रही है। इस दौरान उनके समर्थक और महिलाएं भी थिरक रही हैं। गाने के बोल है- 'लालू यादव डरलौ ना, तेजस्वी ना डरतौ गे..अबकी आरजेडी पार्टी एकेले लड़तौ गे'। वीडियो पूर्णिया की रूपौली विधानसभा का बताया जा रहा है। जिसमें बीमा भारती डांस करती दिख रही है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि गाने के जरिए ये बताने की कोशिश की जा रही है कि इस चुनाव में आरजेडी अकेले चुनाव लड़ेगी। View this post on Instagram A post shared by Soni Singh Yadav ...