लखीसराय, सितम्बर 10 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद की ओर से मंगलवार को संचालित दोनों प्रमुख बस पड़ावों आंबेडकर और लालू बस पड़ाव की निविदा प्रक्रिया पूरी की गई। नगर परिषद सभागार में आयोजित इस बोली प्रक्रिया में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष शिवशंकर राम, नप पदाधिकारी अमित कुमार, मजिस्ट्रेट के रूप में प्रशिक्षु एमभीआई प्रतीक कुमार, प्रधान सहायक अवध कुमार और वार्ड पार्षद सुरेंद्र राम मौजूद रहे। निविदा प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के लिए बोलीदाताओं से चरित्र प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट फोटो मांगा गया था। अंबेडकर बस पड़ाव की निविदा में चार प्रतिभागी, दीपक कुमार, संजीव कुमार, गौरव कुमार और विनय कुमार शामिल हुए। यह बोली प्रक्रिया अत्यंत प्रतिस्पर्धात्मक रही और कुल 87 राउंड...