पटना, जून 23 -- राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) में सांगठनिक चुनाव का दौर चल रहा है। प्रदेश अध्यक्ष के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। लालू प्रसाद ने सोमवार को नामांकन पर्चा भरा। एक मात्र नामांकन से यह साफ हो गया है कि लालू ही 2025-28 सत्र के लिए (13वीं बार) राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे। इस पर सियासत भी जोरों पर है। जेडीयू के बाद बीजेपी ने इस मामले में चुटकी ली है। पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि कोई लालू यादव से भ्रष्टाचारी होगा तब तो राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा। वैसे तेजस्वी यादव इस राह पर अग्रसर हैं। नीरज कुमार ने बयान जारी कर कहा कि लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन का पत्र भरा है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि वे फिर से राजद की कमान अपने हाथ में थाम लेंगे। राजद में अभी उनके जैसा भ्रष्टाचार का ...