कोडरमा, जून 25 -- कोडरमा। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में लालू प्रसाद यादव की 13वीं बार निर्विरोध निर्वाचित होने पर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। राजद के वरिष्ठ नेता और कोडरमा से राजद के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव ने लालू प्रसाद यादव को उनकी नेतृत्व क्षमता और पार्टी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में पार्टी ने हमेशा ही समाज के वंचित वर्गों के हितों की रक्षा की है और उनके अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में वापसी से राजद की मजबूती और भी बढ़ गई है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में एकजुट होकर काम करेंगे और पार्टी के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए प्र...