पूर्णिया, जून 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 78 वां जन्मदिन में सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के रुप में मनाया गया। इस मौके पर गुलाबबाग स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में राजद के वरिष्ठ नेता व राज्य परिषद के सदस्य रुस्तम खान के नेतृत्व में राजद नेताओं ने 78 पाउंड का केक काटा और अपने नेता के जन्म दिन की खुशियां शेयर की। इस अवसर पर मिठाई भी वितरित की गई। इस अवसर पर राजद के राज्य परिषद के सदस्य रुस्तम खान ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और इसके कार्यकर्ता अपने नेता लालू प्रसाद के मार्गदर्शन में समाज के वंचित वर्गों के साथ हमेशा खड़ा है और खड़ा रहेगा। जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास ने कहा कि लालू प्रसाद हमेशा से पिछड़ों, दलितों और समाज के वंचित वर्ग को बराबरी का हक और सम्मान देने-दिलाने के हिमायती रहे हैं। र...