पटना, जून 17 -- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आरोप लगाया है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भारतरत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को अपमानित किया है। अपमानित करने के बाद भी देश से लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव माफी मांगने के बजाय अहंकार का प्रदर्शन कर रहे हैं। लालू प्रसाद को तत्काल देश से माफी मांगनी चाहिए। केंद्रीय राज्य मंत्री ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि लालू प्रसाद ने अपने जन्मदिन पर बाबा साहब की तस्वीर को अपने पैरों के पास रखकर अपमान किया, जिसे देश ने देखा। यही लालू प्रसाद और उनकी पार्टी की हकीकत है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से बाबा साहब को अपमानित किया है। संसद भवन में बाबा साहब की तस्वीर ना लगे इसको लेकर कांग्रेस ने हमेशा विरोध किया। उसी कांग्रेस की गोद में लालू प्...