पटना, फरवरी 16 -- नई दिल्ली रेलवे जंक्शन पर हुए हादसे को लेकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बयान की रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने तीखी आलोचना की और कहा कि जब एक दुखद घटना हुई है, तब भी लालू प्रसाद राजनीति कर रहे हैं। रविवार को पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, लेकिन लालू प्रसाद हर चीज को राजनीति से जोड़ देते हैं। वरिष्ठ नेता होने के कारण उन्हें समझना चाहिए कि कहां राजनीति करनी चाहिए और कहां नहीं। रेल मंत्री भी रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि घटना के बाद जांच होती है, इसके बाद सच्चाई सामने आती है। उन्होंने कहा कि ऐसी दुखद घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। श्री कुशवाहा ने लालू प्रसाद द्वारा कुम्भ को लेकर की गई टिप्पणी पर भी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद...