पटना, फरवरी 19 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि वे अपने परिवार से बाहर नहीं निकल सकते हैं। बुधवार को जारी बयान में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने पिता के लिए भारत रत्न की मांग कर परिवारवादी मानसिकता को उजागर किया है। सही मायने में लालू प्रसाद को भारत रत्न नहीं बल्कि यूपीए की सरकार में भ्रष्टाचार के लिए पुरस्कार से नवाजा जाना चाहिए। लालू प्रसाद ने जो भ्रष्टाचार किया है, वह किसी कीर्तिमान से कम नहीं है। लालू प्रसाद ने महाकुम्भ को 'फालतू कहकर यह भी बता दिया है कि न तो सनातन के प्रति उनके मन में कोई श्रद्धा है और न ही सनातनियों से कोई लगाव।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...