पटना, जुलाई 5 -- हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष सुमन ने कहा कि राजद की स्थापना के 28 साल बाद 13 वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ कर लालू प्रसाद ने यह साबित किया है कि उन्हें किसी दूसरे पर भरोसा नहीं है। यहां तक की तेजस्वी यादव पर भी उन्हें भरोसा नहीं है। श्री सुमन ने कहा कि तेजस्वी यादव पर जब लालू जी को ही भरोसा नहीं है, तो क्या ऐसे तेजस्वी को बिहार की जनता स्वीकार करेगी? शारीरिक अस्वस्थता, कोर्ट के चक्कर आदि के बावजूद लालू प्रसाद का अपनी पार्टी के सर्वोच्च पद पर चिपके रहने की और भी कई मजबूरियां हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...