नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राउज एवेन्यू अदालत ने राजद प्रमुख व पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनके परिवार के सदस्यों व अन्य आरोपियों से जुड़े कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में आरोप तय करने पर अपना आदेश एक फिर टाल दिया। अदालत में अब इस मामले में गुरुवार को सुनवाई होगी। विशेष सीबीआई जज विशाल गोगने की अदालत में सीबीआई ने कहा कि इस मामले में 103 आरोपी हैं। इनमें से चार आरोपियों की मौत हो चुकी है। अभी सभी आरोपियों को लेकर दस्तावेज तैयार नहीं हुए हैं। अदालत ने सीबीआई के आग्रह के मद्देनजर सुनवाई को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी है। सीबीआई ने इस मामले में लालू प्रसाद, उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव सहित कई के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...