मुजफ्फरपुर, मार्च 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार में निवेशकों की बढ़ती रुचि और विकास की असीम संभावनाओं को देखते हुए हवाई सेवाओं को और मजबूत किया जा रहा है। ताकि, अधिक से अधिक संख्या में उद्योग-धंधों को लगाने के लिए देसी-विदेशी निवेशकों को बुलाया जा सके। ये बातें गुरुवार को इमलीचट्टी जिला परिषद मार्केट स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में हवाई सेवा के विस्तार में देरी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार द्वारा शासित राजद शासन काल को दोषी ठहराया। कहा कि उनके नागरिक उड्डयन मंत्री रहते कई बार सूबे में मुजफ्फरपुर सहित अन्य जगहों पर हवाई अड्डों को विकसित करने की योजना बनाई गई। लेकिन, रा...