पटना, जुलाई 3 -- मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा ने कहा है कि लालू प्रसाद की पूरी राजनीति ही परिवार मोह का प्रतीक है। उनके शासनकाल में न विकास के कार्य हुए न कल्याण के। आरोप लगाया कि उन्होंने न पशुओं का चारा छोड़ा और न ही गरीबों की जमीन। ऐसे में भगवान शिव से उनकी तुलना घोर आपत्तिजनक है। मंत्री गुरुवार को जदयू दफ्तर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने शराबबंदी कानून को समाप्त करने की बात कहकर न केवल अपनी छात्र विरोधी मानसिकता का परिचय दिया, बल्कि बापू के विचारों का भी अपमान किया है। परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक सशक्तीकरण के लिए नीतीश सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका सकारात्मक प्रभाव महिलाओं के जीवन में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। विपक्ष...