जहानाबाद, जुलाई 12 -- स्वर्गीय मुंद्रिका सिंह यादव की प्रतिमा का करेंगे अनावरण महागठबंधन के कार्यकर्ता स्वागत की तैयारी में जुटे जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। अगले सप्ताह जिले का राजनीतिक तापमान काफी बढ़ने की संभावना है। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जिले का दौरा करेंगे। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी अगले सप्ताह जिले में आने की संभावना है। स्थानीय विधायक सुदय यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय मुद्रिका सिंह यादव की मूर्ति का अनावरण करने के लिए 14 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव आ रहे हैं। स्थानीय विधायक ने बताया कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय मुंद्रिका सिंह यादव की प्रतिमा की स्थापना मिर्जापुर स्थित मुद्रिक...