नई दिल्ली, फरवरी 24 -- PM Modi Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दोरे विधानसभा चुनाव के नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है। इसे एनडीए के मिशन बिहार का आगाज माना जा रहा है। मोदी के मंच पर एनडीए की एकजुटता दिखी। सभी घटक दलों के नेता मौजूद तो रहे ही, पीएम मोदी ने रथनुमा खुली जीप पर नीतीश कुमार के साथ रोड शो वाले अंदाज में एंट्री लेकर इसे पुख्ता कर दिया। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस मौके को नीतीश कुमार ने भी मौके का भरपूर उपयोग किया। एक ओर नरेंद्र मोदी के विकास के विजन की खुलकर तारीफ की तो विपक्षी लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा। लगे हाथ सीएम ने यह भी कह दिया कि जैसे पहले आपका समर्थन मिलता रहा उसे आगे भी जारी रखिएगा। मंच पर नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के बीच बेहतरीन केमिस्ट्री नजर आई। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के लिए सौभाग्य क...