हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 14 -- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान के आरोपों को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सिरे से खारिज किया है। शनिवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित एनडीए के कई नेता इस मसले पर अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। भाजपा और एनडीए का आरोप निराधार, तथ्यहीन व बेबुनियाद है। तेजस्वी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बड़का झूठा पार्टी है। वह लालू प्रसाद पर गलत आरोप लगा रही है। हकीकत है कि भाजपा को बाबा साहेब के सिद्धांत व नीतियों से कोई मतलब नहीं है। आज 78 साल की उम्र में भी लालू प्रसाद 10 घंटा लोगों से मिलते हैं। किडनी का प्रत्यारोपण हुआ है, इसके बावजूद वह लोगों से मिलते हैं। यह भी पढ़ें- लालू के जन्मद...