मुजफ्फरपुर, मई 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। हम गांधी और आंबेडकर के विचार पर चलनेवाले लोग हैं। हम हर उस व्यक्ति का समर्थन करने को तैयार हैं जो इनकी विचारधारा में विश्वास करता है। यहां तक कि हम भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए राजद का भी समर्थन करने को तैयार हैं, लेकिन इसके लिए राजद का मुख्यमंत्री चेहरा लालू परिवार से बाहर का हो। ये बातें जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहीं। वे रविवार को शहर के माड़ीपुर रोड स्थित एक निजी होटल में पत्रकारों से रूबरू थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 35 सालों से समाजवादी कहे जानेवालों का ही शासन है। लेकिन, प्रदेश में अब भी वैसा समाजवाद आना बाकी है जैसा लोहिया और जेपी का सपना था। इस हालत के जिम्मेवार खुद लोहिया और जेपी को मानने वाले वे लोग हैं, जिन्होंने उनके नाम पर सत्ता पायी। प्रशांत क...