पटना, जुलाई 5 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि सियासी स्वार्थ की पूर्ति के लिए समाजवाद का ढोंग करने वाला लालू परिवार पूरे देश में वंशवादी राजनीति का सबसे बड़ा प्रतीक बन चुका है। उन्होंने लालू के 13वीं बार राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बीते तीन दशकों से राजद की बागडोर एक ही व्यक्ति और उसके परिवार के हाथों में केंद्रित रहना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि पार्टी के भीतर आंतरिक लोकतंत्र जैसी कोई चीज नहीं है। यह तय हो चुका है कि इस दल में नेतृत्व सिर्फ एक ही परिवार तक सीमित रहेगा, भले ही पार्टी में अन्य योग्य, अनुभवी और समर्पित नेताओं की लंबी कतार क्यों न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...