नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- बिहार विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर में सियासी और पारिवारिक संग्राम छिड़ा हुआ है। लालू यादव को किडनी दान देने वाली बेटी रोहिणी आचार्य पिछले दिनों परिवार में विवाद बढ़ने के बाद न सिर्फ लालू-राबड़ी आवास छोड़कर चली गईं बल्कि उन्होंने इस फसाद के लिए अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के दो सलाहकारों को लपेटा है। उनमें एक नाम संयज यादव का है, जो हरियाणा के रहने वाले हैं और राजद कोटे से राज्यसभा सांसद हैं। वहीं दूसरे सलाहकार रमीज़ नेमत हैं, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। रमीज और तेजस्वी डीपीएस में साथ-साथ पढ़ते थे और क्रिकेट खेला करते थे। रमीज की पहचान न सिर्फ तेजस्वी के बचपन के दोस्त और साथ-साथ क्रिकेट खेलने वाले की है बल्कि वह नई दिल्ली के उसी इलाके के वासी हैं, जहां तेजस्वी की प...