दिल्ली, नवम्बर 16 -- बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की शर्मनाक के बाद पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में टूट हो गई। अब पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव परिवार में अलग-थलग पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने परिवार छोड़ने के बाद कहा है कि उनके माता-पिता (लालू एवं राबड़ी) और सभी बहनें उनके साथ हैं। रोहिणी ने यह भी कहा कि उन्होंने सिर्फ अपने भाई (तेजस्वी) से नाता तोड़ा है। रोहिणी आचार्या ने रविवार शाम को दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सब किसके शह पर हुआ वो तेजस्वी, संजय यादव, रेचल यादव और रमीज से जाकर पूछिए। उन्होंने कहा, "मेरे पिताजी मेरे साथ हैं, कल मेरे माता-पिता भी रो रहे थे, बहनें भी मेरे लिए रो रही थीं। भगवान ने सौभाग्य दिया कि मुझे ऐसे माता-पिता मिले, उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है।" ...