पटना, जनवरी 9 -- जदयू विधान पार्षद और मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले में कोर्ट की ओर से लालू परिवार के खिलाफ क्रिमिनल पॉलिटिकल सिंडिकेट चलाने की न्यायिक टिप्पणी एक गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि लालू जी ने अपने बड़े भाई स्वर्गीय मंगरु राय के परिजन को नौकरी दी, बदले में एक बीघा जमीन लिखवा ली। इसी तरह राबड़ी देवी के चाचा नाटा चौधरी के परिजन को जमीन लिखवाकर नौकरी दी गई। यही नहीं तेजस्वी यादव के उपनाम तरुण यादव के नाम से भी संपत्ति है। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि यह स्वतः प्रमाणित है कि इनलोगों ने जालसाजी की है। अब कोर्ट की टिप्पणी के बाद तीनों को इस्तीफा दे देना चाहिए। राजनीति कोई निजी धंधा नहीं है और न ही सत्ता का इस्तेमाल बिजनेस या क्रिमिनल पॉलिटिकल सिंडिकेट चलाने के लिए किया जा सकता है।

हिंदी...