रांची, अक्टूबर 13 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर आइआरसीटीसी भ्रष्टाचार मामले में चार्ज फ्रेम करने के समय पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने तीखे सवाल उठाए हैं। पार्टी महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार को यहां प्रेसवार्ता में इसे भाजपा की चुनावी साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि 25 मई को सीबीआई ने कार्रवाई शुरू की तो दो अक्तूबर तक चार्जशीट फाइल क्यों नहीं हुई? आचार संहिता लगने के बाद ऐसा करना असामान्य है। उन्होंने कहा कि ट्रायल की तारीख 10 नवंबर तय की गई, जबकि 11 नवंबर को बिहार में पहला चरण का मतदान है। जब बिहार में तमाम हथकंडे अपना लिया और सभी में फेल हो गए तो हमारे महागठबंधन दल के बड़े एवं प्रमुख राजनीतिक परिवार के नेताओं को चुनाव से दूर रखने...