पटना, नवम्बर 6 -- दीघा विधानसभा क्षेत्र के वेटनरी कॉलेज बूथ पर सुबह में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद पूरे परिवार के साथ वोट देने निकले। उनके साथ पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, छोटे पुत्र नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी, बहू राजश्री यादव, सांसद मीसा भारती, रोहिणी आचार्य ने भी वेटनरी कॉलेज बूथ पर मतदान किया। इस दौरान कॉलेज परिसर में उपस्थित समर्थकों ने वहां नारेबाजी भी की। इस बीच कई लोग लालू परिवार के साथ सेल्फी लेने पहुंचे। पूरे परिवार के एकसाथ आने और वहां तेजप्रताप यादव के न होने के चर्चे बूथ पर काफी देर तक होते रहे। हालांकि दो घंटे बाद तेजप्रताप यादव भी मतदान करने अकेले आए। बदलाव के लिए करें मतदान : तेजस्वी मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बदलाव की लहर है। जनता रोजगार ...