पटना, अप्रैल 10 -- बिहार में पोस्टरों के जरिए राजनीतिक हमलों का सिलसिला जारी है। अब पटना में पोस्टर के जरिए लालू परिवार पर करारा प्रहार किया गया है। इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव के अलावा तेज प्रताप यादव , तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी की भी तस्वीर है। पोस्टर पर लिखा गया है, सनातन के दुश्मनों को भूलेगा नहीं बिहाऱ। लालू ने रोकी थी श्रीराम रथ यात्रा। तेजस्वी ने राम मंदिर का उड़ाया था मजाक। इस पोस्टर में राजद का चुनाव सिंबल लालटेन भी दिखाया गया है। इस पोस्टर में एक स्कैनर दिया गया है और लिखा गया है कि जंगलराज का अत्याचार जानने के लिए यहां पर स्कैन करें। इसके अलावा एक वेबसाइट का जिक्र इस पोस्टर पर किया गया है। वेबसाइट का एड्रेस https://bhuleganahibihar.com बताया गया है। यह भी पढ़ें- बिहार में जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या, विधायक पन्ना लाल क...