पटना, मार्च 8 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में हॉट सीट राघोपुर में दो दिग्गजों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। वैशाली जिले की राघोपुर से अभी पूर्व डिप्टी सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधायक हैं। इसे लालू परिवार का गढ़ माना जाता है। पिछले 6 विधानसभा चुनावों में से पांच बार यहां से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रत्याशी ही जीते हैं। वहीं, नई नवेली जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने इस सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए हैं। पीके ने हाल ही में कहा कि उन्हें राघोपुर से तेजस्वी के खिलाफ लड़ने का सुझाव मिला है। अगर वे यहां से चुनावी मैदान में उतरते हैं तो उनके सामने कई तरह की चुनौती होगी। राघोपुर विधानसभा सीट पर करीब साढ़े तीन लाख मतदाता हैं। यहां मतदान का प्रतिशत अमूमन 50 से 55 फीसदी के बीच रहता है। इस सीट पर यादवों को ...